दिल्ली चुनाव 2020 : उम्मीदवार तय करने को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को बैठक करेगी। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।


सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को ही दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 08 फरवरी को होने हैं और 11 फरवरी को मतगणना होगी। पिछली बार भाजपा ने केवल तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आप ने 67 सीटें अपने नाम की थीं।


दिल्ली में 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित


विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं। दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है। साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस बार दिल्ली में 2,689 स्थानों पर 13,750 मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे।  


चुनाव प्रक्रिया बाधित न हो : दिल्ली पुलिस


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रदर्शनों की वजह से चुनाव प्रक्रिया बाधित ना हो। चुनाव प्रकोष्ठ के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि प्रदर्शनकारी शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महौल चुनाव के अनुकूल हो।


दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके प्रदर्शनों की वजह से चुनावी प्रक्रिया बाधित ना हो और हम उम्मीद करते हैं कि वह सहयोग करेंगे। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों से हाल ही में हिंसा की घटनाओं की खबर मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और स्थिति अब शांतिपूर्ण है।


दिल्ली में चार लाख से अधिक पोस्टर हटाए गए


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में छह जनवरी से लागू हुई चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निकाय संस्थाओं ने चार लाख से अधिक पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि 4,27,135 पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं। हमें कुछ बैनर और पोस्टर के लगे रहने की शिकायत मिली थी। हमने निकाय संस्थाओं को पोस्टरों को हटाने के कड़े निर्देश दिए थे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।